खुर्सीपार थाना के पुलिस नें निगरानी गुंडा बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी कमर में पिस्टल लगाकर इलाको क्षेत्र में घूम रहा था। सुचना पर पुलिस ने दबोच लिया। जलाशी करने के बाद आरोपी के पास से कारतूस मिले है। पुलिस नें आरोपी के विरुद्ध धारा 24 ए आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि इतवार को खुर्सीपार थाना पुलिस को अन्जान आदमीन से सूचना मिली की एक आदमी डबरा पारा के चौक के पास कमर के पीछे गंन छिपा कर गुम रहा है। थाना प्रभारी अबंर सिंह भारद्वाज ने टीम के साथ बदमाश को घेराबंदी कर पकडा।