Wed. Jan 22nd, 2025

शिकारपुर थाना पुलिस की छापामारी फ्रूटी पैक के साथ बाइक बरामद, कोई गिरफ्तारी नहीं

बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत स्थित वार्ड 11 प्रकाश नगर मोहल्ला में छापामारी कर 228 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने बाइक भी जब्त किया है। पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार के हवाले से खबर है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कारोबारी शराब की खेप लेकर आ रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम गठित कर दरोगा उमेश कुमार को छापामारी को भेजा। पुलिस का कहना है कि उस क्रम में बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़कर गली के रास्ते भागने में सफल रहे। हालाकि जिस गली में शराब बरामदगी हुई है। उस गली में निकलने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि बाइक जब्त कर शराब बरामद कर लिया गया है। शराब की खेप लाने वाले की पहचान पुलिस कर रही है। अलबत्ता प्रबुद्धजन बताते हैं कि वहां प्रतिदिन 5 खेप शराब आती है। जिसके 6 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के आपूर्तिकर्ता हैं। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। विगत दिनों उसी स्थान पर शराब छोड़कर खेप लाने वाले पुलिस वाले को देख फरार हो गए। उधर किसी कारणवश पुलिस का जवान भी शराब व बाइक छोड़ फरार हो गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply