Sat. Sep 13th, 2025

टैंकर की ठोेकर से पोटिया शराब भटटी के पास एक 7 करीब की बच्ची की मौत हो गई। वह अपने मामा और अपने माँ के साथ ननिहाल जा रही थी। घटना में उसकी मां भाई और मामा को मामूली चोटी आई है। बोरसी निवासी अंजु पति लक्ष्मण साहू का मायका कोलिहापुरी राजनांदगांव है। वह अपने दो बच्चो दुर्गेश्वरी 7 साल और विवेक 9 साल को लेकर अपने भाई के साथ तीजा जा रही थी और पोटिया दारु भटटी के पास सामने आ रहा तेज रफ्तार पानी  टेंकर के  ठोकर से मौत हो गई उसके बाद पुलिस नें मामले में चंद्राकर कंस्ट्रक्शन के टैंकर चलाने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज कर अपने कब्जे में लिया।

Spread the love

Leave a Reply