Fri. Sep 12th, 2025

टाउनशिप में रोड क्रमांक 6 जो कि पंथी चौक  से सेंट्रल एवेन्यू चैक होते हुए नेहरु नगर फ्लाई ओर को जोडता है( 1800 मीटर ) और मिराज चौक  सिविक सेंटर से कोतवाली पेट्रोल पंप चैक तक एवं पोस्ट आँफिस सिविक सेंटर से रोड क्रमाक 4 तक के रोड (1200 मीटर) का चौडीकरण किया जाएगा। शुक्रवार को बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट एस. मुखोपाध्याय और ईडी एचआर पवन कुमार ने करीब 3.98 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इस सडक निर्माण का भूमिपूजन किया बीएसपी का नगर सेवाएं विभाग टाउनशिप में आवागमन को और अधिक सुगम व सुरक्षित बनाने सड़को को चौडीकरण कर रहा है। इस परियोजना के अन्तर्गत कुल 3 किमी सड़क चौडीकरण तथा डिवाइडर बनाया जाएगा। इस कार्य के होने से नगरवासियो को जहां आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply