अखिल भारतीय सब जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम में पश्चिम चम्पारण जिला की तीन किशोरियों का चयन हुआ है। जिनमें मुस्कान कुमारी, महिमा कुमारी नरकटियागंज और तान्या कुमारी हरनाटांड़ की बताई गई है। हाजीपुर स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत बिहार टीम की 20 खिलाड़ियों में उपर्युक्त तीन खिलाड़ी का चयन किया गया। उनके चयन पर बधाई व शुभकामना देने वालों में केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, कोच सुनील वर्मा, विजय कुमार पण्डित, रमाशंकर, शिवकुमार साह और संतोष साह प्रशिक्षक मुख्य हैं। पश्चिम चम्पारण जिला के तीन खिलाड़ी फिलहाल अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।