Tue. Nov 4th, 2025

दुर्ग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर छत्तीसगढ़ अहीर यादव समाज ने दैहान पर मंच प्रांगण उरला में भगवान श्रीकृष्ण की आदमकद प्रतिमा की पूजा की। लड्डु गोपाल की शोभायात्रा निकाली। समाज के यादव समाज के साथ ही विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए। बाल कृष्ण की जगह जगह पूजा किया गया है। शोभायात्रा पुनः यादव सांस्कृतिक भवन पहुंची। यहां भक्तो को पंजीरी मिश्री लड्डु के साथ गौ माता कें शुद्ध दुध से बनाई खीर बाटी। मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने समाज की मांग पर सामाजिक भवन के द्धितीय तल का निर्माण पूरा करने  बोर व शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा किया गया है। समाज के लोगों ने विधायक गजेन्द्र का सम्मान किया। इस अवसर पर दुर्ग नगर अध्यक्ष राजाराम यादव, योगेश यादव विष्णु यादव, पार्षद जमुना साहू, आदि लोग भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply