Fri. Jan 2nd, 2026

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में कक्षा 6 वी से 8 वी तक के करीब 100 विद्यार्थियो को शनिवार को बैगलेस डे मनाया गया। इस दौरान सर्वागीण विकास के उदेश्य से आदर्श दिनचर्या, व्यायाम, योग, मानव शरीर का महत्व, स्वास्थ्य, आहार विज्ञान, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव, एकाग्रता स्वामी विवेकानंद लाल बहादुर शास्त्री अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषो के जीवन प्रेरणा, प्रत्यक्ष देवता माता पिता का प्रतिदिन प्रणाम और आज्ञा पालन, व्यसन के दुष्प्रभाव व मुक्ति आदि विषयो को बीडियो आँडियो की मदद से रोचक पूर्ण तरीके से बताया गया।

Spread the love

Leave a Reply