बस और पुलिस गस्तीदल वाहन में टक्कर, छव जवान घायल
बस चालक (ड्राइवर) व उप चालक (खलासी) फरार, पुलिस ने बस अभिरक्षा में लिया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया मोतिहारी मुख्यमार्ग एनएच 727 पर मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अमवामन (झील) के पास बस और पुलिस गस्तीदल की गाड़ी में भीड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पुलिस गस्तीदल के जवान घायल हो गए हैं। बस व पुलिस गस्तीदल की टक्कर में घायल होगार्डस जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित व खतरा से बाहर है। घटना स्थल से चालक बस लेकर फरार हो गया, हालाकि पुलिस ने यात्री बस को नानोसती पुलिस चौकी पर जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि एनएच 727 के बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग के अमवा मन के पास पटना से बेतिया जा रही ओम साईं राम बस ने गस्ती कर रही बेतिया पुलिस अंतर्गत एक गस्तीदल के वाहन में ठोकर मार दिया। जिससे पुलिस गस्तीदल के 6 होमगार्ड के जवान घायल हो गए। बोलेरो का पिछला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस गाड़ी में बैठे जख्मी जवानों को पुलिस ने मझौलिया सीएससी में चिकित्सा कराया। सूत्रों ने बताया कि पटना से बेतिया जा रही बस और पुलिस गस्तीदल की वाहन की टक्कर हो गई। जिसमे गस्ती ड्यूटी पर वाहन में बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। बस का चालक और खलासी भाग खड़े हुए। बस में सवार यात्री येन केन प्रकारेण गंतव्य बेतिया की ओर गए। वहां पर तैनात थाना के एसआई बस को अभिरक्षा में लेकर घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। इधर सीएससी के चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना के एक पदाधिकारी ने के 9:40 बजे रात में घायल 6 पुलिसकर्मी को चिकित्सार्थ भर्ती कराया। जिसमे योगेश्वर यादव 55 वर्ष, अखिलेश प्रसाद 55 वर्ष, सुमेश्वर साह 34 वर्ष, राजेश महतो 33 वर्ष व अली रावत 35 वर्ष की चिकित्सा की गई।