भिलाई दुर्ग शहर में विधायक गजेन्द्र यादव ने अपने विधानसभा इलाके के अन्दर सभी शासकीय हायर सेकेण्डरी हाई स्कूल मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूलो के शाला प्रबंधन के लिए विधायक प्रतिनिधियो की नियुक्त किया। नियुक्त हुए प्रतिनिधियों की टोली नें विधायक से मुलाकात किया। सदस्यो ने बताया कि गणेश निर्मलकर महेन्द्र चोपडा दुष्यंत साहू राजकुमार यादव आदित्य झा मीना वर्मा सहित अन्यो की भी नियुक्तियां हुई है। इस अवसर पर कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल से प्रतिनिधि गणो में पोषण साहू सुनील साहू दीपक उमरे कौशल साहू लाकेश्वर साहू कुलदीप साहू डाँ केशव साहू एवं अन्य कार्यकर्ता लीलाधर पाल अपुपम मिश्रा आदि शामिल थे।