नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 32 बैंकुठ धाम इलाके में मौसमी बीमारी जल जनित बीमारी के संबंध में मच्छरो से बचाव के लिए रैली निकालकर प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि बारिश के मौसम में पानी उबालकर पीएं। कही भी गंदगी ना होने दे। जहा भी पानी जमा हो उसे साफ करें। उसमें केरोसिन जला हुआ मोबइल आइल डालें। हाथ साबुन से धोकर ही खाना खाएं। ताजा भोजन करे। बासी भोजन से बचे। किसी प्रकार की लापरवाही ना करे। हम अपने घरों में छोटी छोटी सावधानियां करेंगे। तो बीमारियो से बचे रहेगे।
किसी भी प्रकार का उल्टी दस्त होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा ले और ऐसी स्थिति में ओआरएस का खोल पीते रहे। वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी शंकर साहनी स्वच्छता निरीक्षक वीरेंन्द्र वार्ड सुपरवाइजर संजय कुमार लोगो को मौसमी बीमारी से बचने की जानकारी दे रहे है।