विश्व मच्छर दिवस पर पर मंगलवार को शहर में जन जागरुकता के कार्यक्रम ुिए। इस दौरान इस दिवस का महत्व बताया गया वही आम नागरिको विशेषकर वृद्धजनो का मच्छर उन्मूलन के प्रति जागरुक किया गया। युवाओ की टीम ने दुर्ग के वृद्धाश्रम मे मच्छर उन्मूजलन कार्यक्रम चलाया और पोस्ट कंट्रोल आँपेटर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगे से दुर्ग वृद्धाश्रम में हर माह सेवाएं। पोस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन पूणे छत्तीसगढ़ रीजन प्रमुख मजहर नदीम ने बताया कि 20 अगस्त के पेट में मलेरिया परजीवी का पहला सबूत खोजा और इससे ज्ञान हुआ कि मच्छर ही मनुष्य के बीच मलेरिया फैलाते हैं इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस अंतरराष्ट्री स्तर पर मनाया जाता हैं। सेवा में नंद साहू , रंजीत यादव , कुंज बिहारी चंद्राकर राजा रहमान आदि शामिल थे।