Wed. Jul 2nd, 2025

हरिवाटिका से मंशा टोला तक की मुख्य नाला उड़ाही कार्य मेयर गरिमादेवी ने किया औचक निरीक्षण, दिया सफाई प्रभारी और सफाई निरीक्षक तेज़ कार्य का निर्देश

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम की मेयर गरिमादेवी सिकारिया ने मुख्य नाला की उड़ाही कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने छोटे पोकलेन से हरिवाटिका से मंशा टोला तक सफाई व उड़ाही कार्य तीव्र करने का निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के बाद गरिमा ने कहा कि नगरवासी नाला में कचरा, विशेष कर पॉली कचरा नहीं डालें, इससे पानी का बहाव अवरुद्ध होता है। मुख्य नाला में कचरा, मिट्टी, सिल्ट और जलकुंभी से जल निकासी प्रभावित हो जा रही है। जिसके कारण नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव का खतरा है। मेयर ने प्रभारी तबरेज आलम को नाला उड़ाही की गति तेज करने का निर्देश दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply