सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डाँ आरके खंडेलवाल अब नर्सिंग होम एक्ट के नए नोडल होंगे। उन्हे कुष्ठ उन्मूलन टीबी नियंत्रण और आयुष्मान योजना के जिला नोडल की जिम्मेदारी दी गई है। सीएमएचओ डाँ मनोज दानी नें पदोन्नत हुए ड़ाँ अनिल शुक्ला को मंगलवार को दुर्ग से रिलीव कर दिया। साथ ही खंडेलवाल को उनकी सारी जिम्मेदारियां दे दी। बीएमओ पाटन रहे ड़ाँ आशीष शर्मा की जगह अब ड़ाँ भुवनेश्वर कठौतिया पाटन के नए बीएमओ होगे। शासन ने दो दिन पहले ड़ाँ अनिल शुक्ला को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा सरगुजा संभाग और ड़ाँ शर्मा को सीएमएचओ खैरागढ़ के पद पर पदोन्नति किया है। उनके स्थान पर नए चिकित्सकों को पदभार दिया गया है। अब ड़ाँ कठौतिया बीएमओ पाटन का पदभार संभालेंगे।