रिसाली नगर निगम इलाके में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल में लगे इस शिविर में करीब 250 से अधिक लोग पहुंचे। 195 लोगो ने बुनियादी सुविधाओ से जुडी मांग के आवेदन दिया और लोगो ने सडक नाली पानी व सफाई समस्याओ की शिकायत की मौके पर ही 9 लोगो का गुमास्ता लाइसेंस बनाकर दिया। 5 ऐसे नागरिक शिविर स्थल पहुंचे थे जो टैक्स जता तो करना चाहते थे लेकिन उनका आईडी नही बना था। 6 लोगो का आयुष्मान कार्ड और 41 लोगो का आधार अपडेट किया गया। शिविर रिसाली निवासी जानवी सेन का अन्न प्राशन कराया। वहीं ऋतु साहू की गोदभारी रस्म अदा की गई है।