Thu. Oct 31st, 2024

रुआबांधा में वार्ड क्रमांक 2 उत्तर वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड़ सामान्य रूप से काम का प्रबंध   का भूमिपूजन विधायक ललित चंद्राकर ने किया। यह  काम  6.83 लाख की लागत मूल्य, से किया जा रहा हैं। इस दौरान विधायक चंद्राकर ने कहा कि B J P  सरकार में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। लोगाक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रुआबांधा वार्ड क्रमाक 2वा 3 के लोगो नें चुनाव प्रचार के समय अपनी समस्या बताई थी। जिसे ध्यान में रखते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई है। सडक कुछ दिनो में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद लोगो को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा शैलेन्द्र कुमार टीकम मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply