गंजपारा दुर्ग के ज्वेलर्स को नकली सोना थमाकर सोने की चूडी और अंगूठी ले जाने वाली नई दिल्ली की रहने वाली आरोपी महिला को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया हैं कि ज्वेलर्स के संचालक सुभाष संचेती उम्र करीब 55 साल ने 18 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी शाम के करीब 4 बजे एक महिला सीमा देवी उनकी ज्वेलरी दुकान में आई और सोने के अंगूठी और चूडी खरीदने के लिए उसके द्वारा बंथेल सोना कुछ सोना बाकी अन्य सस्ती धातु 2 लाख 18 हजार के आस पास रुपए का बेचकर 2 लाख 15 हजार का अंगूठी और चुडी खरीद कर फर्जी मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड देकर ठगी की थी।
महिला के खिलाफ धारा 318 , 336, 337, 339 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सुमीत ज्वेलर्स दुर्ग मंे एक महिला मिली जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। टीम ने पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नही दे पाने पर महिला को थाना लाया गया। इस दौरान ज्वेलर्स से मिले सीसीटीवी फुटेज से मेल खाने पर संदेही रीमा देवी से पूछताछ में उसने कुसुम एवं कुसुम के पति सुरेन्द्र के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी से ज्वेलर्स का बिल एव फर्जी आधार कार्ड स्वयं के नाम का एवं नगदी रकम 3 हजार रुपए जब्त हुए।