Thu. Oct 31st, 2024
बेतिया : रामकृष्ण विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी बेलबाग बेतिया के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया ने बगहा अनुमंडल के रतवल, वार्ड नं. 10 चौतरवा के 11 एवं योगापट्टी अंचल क्षेत्र के भरपटिया, भवानीपुर के 02 कुल 13 अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया। एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव मदन बनिक ने कहा कि शिक्षा का एक उद्देश्य मानवता की सेवा भी है। हम प्रतिवर्ष आपदा राहत क्रियाकलाप (डिजास्टर रीलिफ एक्टिविटी) भी करते हैं। इस कार्य में रेड क्रॉस का सार्थक सुझाव एवं सराहनीय सहयोग प्राप्त होता रहता है। रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी, आजीवन सदस्य रमेश कुमार ने एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए बताया कि अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री के रुप में प्रति परिवार को तिरपाल, बेडशीट, मच्छरदानी, चूड़ा, तेल, साबुन, ब्रश, मंजन, बिस्कुट का सेट प्रदान किया गया।
राहत सामग्री प्राप्त करने वालों में अमर चौधरी, गीता देवी, सुकर चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, धुरकुली चौधरी, दीपक यादव, रमेश यादव, सोनू यादव, सुभाष यादव, भगत यादव, रामू यादव, लक्ष्मण चौधरी, गौरी चौधरी ने राहत प्रदाता संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अमरेन्द्र यादव, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण प्रसाद यादव, शिक्षक अमित कुमार सिंह, सुजायत आलम, संजय शर्मा, अजय कुमार, प्रिंस यादव, विवेक साह, राजा कुमार, रितेश यादव, सुशांत यादव उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply