सकारात्मक पत्रकारिता से राष्ट्र एवं समाज का उत्थान संभव : नरेन्द्र शिवाजी पटेल मंत्री मध्य प्रदेश शासन
श्याम/अनमोल
भोपाल। सकारात्मक पत्रकारिता से समाज व राष्ट्र की प्रगति सम्भव है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार राज्य के पत्रकारों को मेडिक्लेम के साथ आवास और आकर्षक पेंशन व्यवस्था का लाभ दे रही है। मध्य प्रदेश में सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रतिमाह ₹20000 का पेंशन मिल रहा है। श्री पटेल ने आवास पर देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों के एक शिष्टमंडल को सम्बोधित करते हुए उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। गौरतलब है कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें देश के प्रख्यात पत्रकार अशोक पांडेय के साथ बिहार, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड राज्यों से पत्रकारो का जुटान भोपाल में हुआ। भोपाल से नरसिंहगढ़ जाने के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री पटेल ने पत्रकारों को अपने सरकारी आवास पर चाय पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन के नेतृत्व में पत्रकारों का दल जब स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंचा तो उनकी सादगी, सौम्यता, सरलता और सहजता देखकर दंग रह गये। चाय पर चर्चा के साथ लजीज जलपान भी पत्रकारों ने किया। भाजपा के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेई के मनपसंद का लड्डू भी उन्होंने पत्रकारों को खिलाया। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों का दस्ता नरसिंहगढ़ पहुंचा नरसिंहगढ़ के मार्केटिंग सोसाइटी में आयोजित पत्रकार और सहकारिता विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा के विधायक मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता और सहकारिता का अटूट सम्बंध होना चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने इसका कार्यशाला में शामिल पत्रकारों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यशाला के पश्चात भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों के हित के लिए मीडिया मीडिया आयोग( स्वतंत्र मीडिया नियामक) के गठन की मांग, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेनों में मिलने वाले रियायत लाभ को तुरंत लागू करने की मांग किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद भारत सरकार ने पत्रकारों को ट्रेन में मिलने किराए के 50% छूट पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय और संचालन महासचिव शाहनवाज हसन ने किया। इस बैठक को संघ के राष्ट्रीय सचिव एसएन श्याम और संघ की बिहार शाखा के उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह के साथ ही संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव और उत्तराखंड वासी गिरधर शर्मा, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव अमित कुमार गुप्ता, झारखंड के पत्रकार संजय पांडेय, मध्य प्रदेश के वरीय पत्रकार महेंद्र शर्मा, नवीन जोशी, छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव नीतिन कुमार ने भी कार्यसमिति को संबोधित किया।