Thu. Oct 31st, 2024

एसएसबी पटना ने शहीद किशोर कुणाल को पुष्पार्पण कर नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया

रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय पटना तथा 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के बलकर्मियों, परिवार व पटना वासियों ने किशोर कुणाल पार्क (कंकड़बाग़), पटना में शुक्रवार (26 जुलाई 24) को शहीद किशोर कुणाल सहायक कमांडेंट एसएसबी को पुष्पार्पण कर नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। पटना निवासी शहीद पदाधिकारी किशोर कुणाल ने 26 जुलाई 2010 को 15 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बोंगाईगाँव (असम) में पानबाड़ी नामक स्थान पर पेट्रोलिंग के दौरान एन.डी.एफ.बी. के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस कार्यक्रम में स्मृति परेड कर शहीद किशोर कुणाल को सलामी देकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद (भा.पु.से.) महानिरीक्षक एसएसबी, सीमान्त पटना, के.सी. विक्रम (उप-महानिरीक्षक), के.रंजीत (उप-महानिरीक्षक), एच. जितेन सिंह (उप-महानिरीक्षक), तथा अन्य पदाधिकारी, अधीनस्थ पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शहीद किशोर कुणाल के माता-पिता तथा परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply