Tue. Jul 1st, 2025
आमजन की समस्या सुन और पदाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम दिनेश कुमार राय ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, बैरिया का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। उन्होंने कार्यालय के उत्कृष्ट संचालन के लिए बीडीओ तथा सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में सभी संचिका एवं अभिलेख अद्यतन रखने का निर्देश देते हुए, विशेष ध्यान रखने को कहा है। कार्यालय तथा परिसर की समुचित सफाई व स्वच्छता सहित कार्यालय के सामानों को व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय का संचालन निर्धारित समयानुसार करना सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रधान तथा अन्य कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करायें।कार्यालय के कार्यों को तत्परतापूर्वक ससमय निष्पादन करें।  कार्यालय आने वाले लोगों के साथ पदाधिकारी एवं कर्मी कुशल व्यवहार करें। उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुने-समझें तथा नियमानुकूल समाधान करें। जिससे लोगों को अकारण परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों के सभी लंबित मामलों का निष्पादन की गति तीव्र करें। मामलों के निष्पादन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने आमजनों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित पदाधिकारियों को अविलंब नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैरिया कर्मजीत राम, सीओ बैरिया मुकेश कुमार, अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply