
शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग तथा ई-केवाईसी करें सुनिश्चित
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
बीएसओ को जविप्र दुकानों की नियमित व औचक जांच का निर्देश
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक में डीएम ने ऑनलाइन राशन कार्ड से सम्बंधित प्राप्त आवेदन के निष्पादन की स्थिति, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, एसआईओ/डोर स्टेप डिलीवरी, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, आयुष्मान भारत विशेष अभियान की समीक्षा किया। आयुष्मान भारत विशेष अभियान की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि आमलोगों की भलाई के लिए यह योजना अति महत्वपूर्ण है। गरीबों को लाभ पहुंचाने में सभी जविप्र विक्रेता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी व्यक्तिगत अभिरुचि लें। इसे गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य अनुरुप पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लें। प्रत्येक स्थिति में लक्ष्य अनुरुप आयुष्मान कार्ड का निर्माण ससमय पूर्ण कराएं।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग तथा ई-केवाईसी सुनिश्चित करें । एसआईओ एवं डोर स्टेप डिलीवरी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कर ससमय संपादित करे। इसके साथ ही शत-प्रतिशत एसआईओ डिस्पैच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बंधित जविप्र दुकानों की नियमित एवं औचक रुप से गहन जांच करें। इसके साथ ही लाभुकों को निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित जिला प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि जविप्र दुकानदारों को निर्धारित मात्रा में तथा स्वच्छ खाद्यान्न उपलब्ध कराने को कहा। खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। जीएम, एसएफसी खाद्यान्न गोदामों की औचक जांच करें। डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के लंबित आवेदनों को समय सीमा में निष्पादित करने का निदेश दिया। अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रवीन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बेतिया संजय कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, सहायक प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 102