Sat. Sep 7th, 2024
लाव लश्कर संग तटबंध, जलावरोध और मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम
पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट एवं पिपरा घाट पहुंच वस्तुस्थिति का अवलोकन किया
पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जलस्तर, कटाव और तटबंधों की सुरक्षा का अवलोकन किया। इसके साथ उन्होंने बैरिया प्रखंड के कई तटवर्ती गांव का दौरा किया।  जिला पदाधिकारी ने बैरिया प्रखंड अंतर्गत पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट एवं पिपरा घाट पहुंच वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। इस क्रम में पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल को निर्देश दिया कि जलस्तर कम होने से उत्पन्न कटाव से बचाव के लिए, किए जा रहे कार्य के अतिरिक्त अन्य किए जा सकने वाले कार्य आकलन कर, विस्तृत एवं सुदृढ़ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ एवं सीओ को लगातार सजग एवं सचेत रहकर तटबंधों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उन्हें ग्रामीणों ने  कई समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने डीएम से आग्रह किया कि जो काम हो वह स्थाई प्रवृति का हो, जिससे भविष्य में बाढ़ एवं कटाव का भय ग्रामीणों में नही रहे। निरीक्षण स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों से जिला पदाधिकारी ने सीधा सवाल पूछा कि किस तरह से इस समस्या से लड़ा जा सकता है, जिस पर ग्रामीणों ने उन्हे सुझाव सम्बंधी विचार से अवगत कराया।
जिला पदाधिकारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नदी की धारा अविरल प्रवाहमान बनाकर समाधान किया जा सकता है। नदी की सफाई हो, उसके गाद की सफाई कराई जाए तो बाढ़ की समस्या से लड़ना आसान हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह काम वाल्मीकिनगर से प्रारम्भ कर अंतिम छोर तक करना होगा। आवश्यकता अनुसार बोल्डर से किनारों को कटाव से बचाया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी तत्परता से ग्रामीण संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के बीच से विनोद कुमार यादव, प्यारे लाल पटेल, जहांगीर आलम, सर देव प्रसाद कुशवाहा ने विचार व्यक्त किया। जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैरिया कर्मजीत राम, सीओ बैरिया मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण संजय कुमार व अन्य पदाधिकारी जल निस्सरण प्रमंडल के सहायक एवं कनीय अभियंता व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply