Wed. Nov 5th, 2025

भिलाई अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा संजीवनी कन्या छात्रावास में करीब 865 नग पैड का निशुल्क वितरण किया गया। सदस्यो ने बताया कि यहां वो बच्चिया पडती या रहती है। जो नक्सली इलाके से आती है। एवं उनके माता पिता में से कोई एक बचा है । या दोनों नही है। पता चला कि मशीन तो लगी है। पर पैड मिलते ही नही है। संस्था द्वारा आगे भी इस तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। क्योकि ये बच्चियो के स्वस्थय से जुड़ा है। एवं जल्द ही अनुभूति फाउंडे़शन वहां छोटी बच्चियो के लिए भी प्रोग्राम करेगी। जिनको अभी मासिक धर्म शुरु नही हुआ है। इसकी जागरुकता के लिए कार्यक्रम भी किया जाएगा। सदस्यो ने आगे बताया कि अनुभूति श्री फाउंडे़शन ने अभियान रंग ऐसी ही छोटी बच्चियो की जागरुकता के लिए शुरु किया है।

Spread the love

Leave a Reply