Sat. Sep 13th, 2025

जय भोले कावड़िया संघ नयापारा में शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर तक भजन र्कीर्तन के साथ यात्रा निकाली।  उसके  बाद सभी भक्त ओमकारेश्वर मंदिर पंहुचे जहां उन्होने भगवान शिव पर जल और दूध से नहिलाया और बाद में भक्तो ने भगवान शिव  का श्रृंगार किया। इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। उन्होने सावन महिना के पहला दिन ही  शिव मंदिरो में पहुंचकरर भगवान शिव शंकर का आर्शीवाद लिया। उन्होने शहरवासियों की सुख समृद्धि में वृद्धि हो की कामना किया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा , कमलेश देवदास विद्या शर्मा तरुण देवदास रमेंश खिलावन आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply