चरोदा और दुर्ग के आदित्य नगर के बाद टाउनशिप में डेंगू दस्तक दे दी। शनिवार को सेक्टर दस में इस सीजन का पहला डेंगू मरीज मिला। सडक 20 निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति को डेंगू होने की पुष्टिकरण हुई है। तेज बुखार बदन में दर्द के कारण परिजन पीडित को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराए थे। डेंगू के सीजन के कारण शुक्रवार को डाँक्टरो नें डेंगू की कंफर्मेट्री जांच कराई। शनिवार को रिपोर्ट आई तो डेंगू होने की पुष्टि हुई। इस प्रकार इस सीजन यह टाउनशिप का पहला और जिले का 3 डेंगू मरीज मिला। इससे पहले मिले दोनो डेंगू मरीजों में पहला चरोदा और दुसरा दुरुग शहर के आदित्य नगर का रहनेवाला था।