Sat. Sep 7th, 2024
गर्मी के कारण कुछ विद्यार्थी अचेत, चिकित्सा उपरांत घर भेजे गये: दिनेश कुमार राय, डीएम
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बैरिया प्रखण्ड में उमस भरी गर्मी से राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाज़ार में शिक्षकों और ग्रामीणों को परेशान कर दिया।  बताया गया है कि उपर्युक्त विद्यालय के 20 विद्यार्थी अचेत होकर गिर पड़े तो विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। शिक्षक और विद्यार्थियों के परिजन चिंतित और व्यग्र हैं। सूत्र बताते हैं कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाज़ार में गर्मी की बेचैनी के कारण 20 स्कूली विद्यार्थी अचेत होकर विद्यालय में गिर पड़े, जिन्हे विद्यालय प्रशासन और परिजनों ने उन्हें चिकित्सार्थ जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया है। चिकित्सारत सभी विद्यार्थियों की स्थिति खतरा से बाहर बताया गया है। विद्यालय में अचेत होकर गिरने वालों में कल्पना कुमारी (कक्षा 7), शेबी खातून (कक्षा 6), पूजा कुमारी (कक्षा 7), प्रियंका कुमारी (कक्षा 7) , शिल्पी कुमारी (कक्षा 4), डिंपल कुमारी (कक्षा 4), रुखसाना खातून (कक्षा 8), सुंदरी खातून (कक्षा 9) , रानी खातून (कक्षा 9), शिवानी कुमारी (कक्षा 8), पुष्पा कुमारी (कक्षा 7), खुशी कुमारी (कक्षा 6) बताये गए हैं। घटना के बाद से विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। सभी अचेत बालिकाओं और किशोरियों की सूचना के बाद बैरिया थाना की पुलिस के साथ पदाधिकारियों का दल विद्यालय पहुंचकर मामला की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। बताया जाता है कि विद्यालय में क्षमता से अधिक संख्या में विद्यार्थी होने के कारण उपर्युक्त असुविधा हुई। जिससे अचानक 20 छात्राएँ अचेत हो गईं। विद्यालय के विद्यार्थियों के अचेत होने की खबर पर उनके माता-पिता और अभिभावक विद्यालय और वहां से जीएमसीएच बेतिया तक की दौड़ लगाने लगे। अस्वस्थ हुई छात्राओं में अधिकांश सुबह बिना भोजन के विद्यालय पहुँचे बताये गए हैं । सूत्रों की माने तो विद्यालय की दो छात्राओं की स्थिति अभी चिंताजनक बताई जा रही है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाज़ार के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार राय के अनुसार विद्यालय में बैठने की क्षमता से अधिक नामांकन है। क्षमता अनुरूप विद्यार्थियों का नामांकन हो तो कोई समस्या नहीं होगी। वैसे गुरुवार का मौसम काफी गर्म और उमस भरा रहा। उसके कारण 20 छात्राएँ अचेत हो गईँ। सभी को चिकित्सार्थ अस्पताल में भेज दिया गया है और पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी सुबह 9 बजे विद्यालय पहुँच जाते हैं। विद्यालय का संचालन अपराह्न 4 बजे तक हो रहा है। उपर्युक्त मामला में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के हवाले से बताया गया है कि गर्मी के कारण कुछ विद्यार्थी अचेत हुए, जिन्हे चिकित्सा उपरांत उनके घर भेज दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply