Sat. Sep 7th, 2024

धार्मिक ध्वज के साथ अपने मुल्क का झण्डा तक ठीक, गैर मुल्क का झण्डा लहराना जायज नहीं

पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस के क्रम में शिवगंज चौक पर कतिपय तत्वों ने फिलिस्तीन का ध्वज लहराया। जिसको लेकर शिकारपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शिकारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान कतिपय गुमराह तत्वों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की जगह फिलिस्तीन का ध्वज लहराया और जिंदाबाद का नारा लगाया। उपर्युक्त मामला में शिकारपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई किया। पुलिस की सक्रियता से तीन गुमराह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीसीपी डॉ सपना रानी ने बताया कि फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो में दिख रहें लोगों को चिन्हित करते हुए छापामारी कर उनमें तीन को दबोचा लिया गया। डॉ सपना रानी के अनुसार अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का ध्वज लहराने वाले अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गुमराह युवकों ने सोसल मीडिया पर अनर्गल कॉमेंट भी किया है। बेतिया पुलिस के साइबर सेल की सामाजिक संजाल पर पैनी नजर है। इसलिए सभी युवा किसी प्रकार के राष्ट्र विरोधी और व्यक्तिगत, धार्मिक टिप्पणी नहीं करें। प्रबुद्धजनों का कहना है कि भारत के किसी मित्र अथवा शत्रु राष्ट्र का ध्वज मुहर्रम जैसे त्योहार व अन्य किसी दिवस पर लहराने या फहराने का कोई औचित्य नहीं, ऐसा करने वाले अधार्मिक व मूर्ख हो सकते हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply