Sat. Sep 7th, 2024

हत्याओं से दहला बिहार, छपरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

एस एन श्याम/अनमोल कुमार

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता के जीतन सहनी की हत्या के दूसरे दिन बिहार में एक साथ ट्रिपल मर्डर से दहशत का माहौल है। बिहार के छपरा में बीती रात एक साथ ट्रिपल मर्डर ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। प्रदेश की जनता आतंक और दहशत के माहौल में जीने को विवश हैं। छपरा के जिस गांव में यह ट्रिपल मर्डर हुआ है, वह गांव भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार नायक व गायक खेसारी लाल यादव का बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा के रसलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में मंगलवार की रात लगभग 2:00 बजे एक प्रेमी ने घर की छत पर सोए अपनी प्रेमिका के पिता और दो अन्य लोगों की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बीच बचाव करने वाली प्रेमिका की मां को धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया। मां ने भाग कर किसी प्रकार अपने जान बचाई । छपरा के सदर अस्पताल में प्रेमिका की मां चिकित्सारत है। पुलिस ने मामला में धानाडीह गांव के सुधांशु कुमार उर्फ रोशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया गया है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में विवाद बताया जाता रहा है।
मृतकों में 17 वर्षीय चांदनी कुमारी और 15 वर्षीय आभा कुमारी शामिल है। छपरा के एसपी डॉ आशीष कुमार ने बताया कि रोशन कुमार का 17 वर्षीय चांदनी कुमारी से प्रेम था, दोनों के बीच कुछ दिन पूर्व मोबाइल पर बातचीत होता रहा। चांदनी के घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई परिजनों ने चांदनी पर लगाम लगा दिया और चांदनी ने रोशन से बोल-चाल बंद कर दिया। इस क्रम में रोशन ने चांदनी को लगातार मोबाइल कर उससे बात करने के लिए दबाव बनाया जाता रहा और परेशान किया जाता रहा। रोशन ने चांदनी को धमकी दिया कि यदि वह उसकी नहीं हुई तो उसे किसी का नहीं होने देगा। उसके मां-बाप और पूरे परिवार को खत्म कर देगा। अस्पताल में चिकित्सारत चांदनी की मां शोभा देवी ने बताया कि रोशन की धमकी से परिवार वाले काफी दहसत में रहे। शोभा ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ छत पर सोई थी, कि रात के लगभग 2:00 बजे रोशन, एक साथी के साथ छत पर चढ़ गया। उसने चांदनी, आभा और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। रौशन और अंकित ताबड़तोड़ हमला कर तारकेश्वर सिंह सहित चांदनी और आभा को मौत के घाट उतार दिया। शोभा जब बीच बचाव करने गई तो उसे भी चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। वह भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई और घर के नीचे आकर शोर गुल मचाया। शोभा के चीखने चिल्लाने व शोर मचाने पर गांव वाले जूट गए, उन्हें देख दोनों हत्यारे भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलते ही रसूलपुर एवं उसके आसपास की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शोभा के बयान के आधार पर रौशन और उसके दोस्त अंकित को दबोच लिया। इन दोनों की निशानदेही पर एक कुएं के पास से इस हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। रोशन और अंकित ने हत्याकांड में संलिपिता स्वीकार कर लिया है। इधर छपरा के सदर अस्पताल में शोभा देवी चिकित्सारत हैं। पूरे गांव में तनाव है, स्थिति नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply