Fri. Oct 18th, 2024
सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के अध्य्क्ष की पहल पर शिकारपुर पुलिस सक्रिय
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुजवा में विगत दिनों एक किशोरी की मौत हो गई। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया, आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।  मृतका की माँ सीमा देवी पति पप्पू चौधरी ग्राम चतुर्भुजवा वार्ड 14 थाना शिकारपुर निवासी ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री रूबी कुमारी आयु लगभग 17 वर्ष की हत्या कर दी गई। सीमा देवी के अनुसार उसका पति पंजाब मजदूरी करता है। पूरे प्रकरण में मीडिया और पुलिस का कथित बयान भी संदेहास्पद रहा है। उपर्युक्त घटना 09  जुलाई 2024 की बताई गयी है। जिसमे बताया गया है कि रूबी की मौत संदेहास्पद हुई है, पुलिस के संज्ञान में आने के पूर्व उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष को बताया कि प्रथम दृष्टया रूबी जिस कक्ष में मृत पायी गयी वह कमरा खुला पाया गया, रूबी के मुँह में कपड़ा ठूसा गया देखा गया, चेहरा काला पड़ गया था।  जिसके कारण शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका। उसके बाद मृतका की माँ शिकारपुर थाना पहुँची, जिसपर तत्कालीन थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चतुर्भुजवा पहुंचे, किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई हुई। यदि एक दैनिक समाचार पत्र  की माने तो मृतका के पिता ने बताया कि उसका विवाह तय रहा बताया गया है। उधर मृतका के माता-पिता ने सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित कुमार तिवारी को आवेदन देकर न्याय दिलाने की माँग किया है। जिसपर अंकित कुमार तिवारी ने एसपी बेतिया,एसडीपीओ नरकटियागंज, थानाध्यक्ष शिकारपुर को साक्ष्य प्रेषित किया है। पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली और पोस्टमॉर्टम नहीं करने पर जोर देने वाले संदिग्ध प्रतीत होता है। किशोरी की हत्या  09 जुलाई 2024 हुई और एक सप्ताह तक काण्ड अंकित नहीं किया जा सका। नियमानुसार पुलिस हलका चौकीदार के बयान पर काण्ड अंकित कर सकती है, अलबत्ता पुलिस मृतका के परिजनों की प्रतीक्षा कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply