बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा के बड़बोले नेताओं से पूछा अब क्यों हैं मौन
पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने दुःख एवं रोष प्रकट किया है। गरीब दास ने कहा मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से हत्या की खबर बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बिहार में डबल इंजन सरकार के इक़बाल के खत्म होने का प्रमाण है। सरकार त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करे।गरीब दास ने एनडीए की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में सिर्फ बड़बोले नेताओं का जमावड़ा लग गया है। जिस कारण बिहार में शासन व प्रशासन व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने कहा जब प्रदेश के एक कद्दावर नेता का परिवार सुरक्षित नही है तो फिर प्रदेश की 12 करोड़ जनता की सुरक्षा कैसे होगी ? गरीबदास ने भाजपा नेताओं से पूछा कि प्रदेश हो रही लगातर हत्या और लूट को महाजंगलराज का संज्ञा अब क्यों नही दे रहे हैं, जबकी पहले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रोज सुबह उठकर जंगलराज जंगलराज की रट लगाते रहे, अब मौन धारण कर चुके हैं। उपर्युक्त जानकारी सोनू अग्रवाल प्रदेश सचिव सह मिडिया प्रभारी, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस, बिहार ने दी।