पिता भोला प्रसाद सिंह के स्वर्गवासी होने के बाद भी जज्बा ने सफलता दिलाया
रिपोर्ट अनमोल कुमार
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें बड़हिया वार्ड संख्या 12, इंद टोला निवासी स्वर्गीय भोला प्रसाद सिंह की पौत्री और स्वयंप्रभा देवी एवं स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह की छोटी पुत्री आरती कुमारी ने काफी कम उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक चार्ट अअकाउंटेंट CA में सफलता हासिल कर बड़हिया सहित पूरे लक्खीसराय जिले का मान बढ़ाया है।
आरती बचपन से ही सफल सीए बनने का सपना पाल रखी थी, पिताजी के निधन के बाद उसका निश्चय और भी सुदृढ़ हो गया और सफलता के इस जज्बे ने आरती के सपने को पूरा कर दिया। आज वह अपने फुफा, दिलीप कुमार उर्फ टुनटुन सिंह और फुआ से आशीर्वाद लेने हथिदह पहुंची। उसके जज्बे को सलाम।