Sat. Sep 13th, 2025

दुर्ग सीमा के पुलिस महानिदेशक  रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महेश धु्रव के खिलाफ लाइन अटैच का आदेश जारी किया है। विभागीय कार्यो में असावधानी  थाने का सुचारु रुप से संचालन न करने अनुशासन दुर्बलता के आरोप में लाइन में रवानगी की गई है। इस संबंध में IGके पास लगातार शिकायते आ रही थी। मामलो की जांच सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। IG रामगोपाल गर्ग के इस आदेश से दुर्ग जिला पुलिस महकमे में हां हां कर मच गया है। यह पहला अवसर  है। जब SPकी जगह किसी थानेदार की शिकायत सीधे IGके पास पहुचे है। उन्होंने जाच परताल के बाद सीधे कार्रवाई का आदेश जारी किया हो।

Spread the love

Leave a Reply