शहर के छोटे व्यापारी रिक्शा चलाने वाले ठेला लगाने वाले घरेलू सामान बेचने वालों को शासन की गांरटी पर बैंक से 50 हजार रुपए लोन दिलाया जाएगा ताकि वे अपने व्यापार को बढा सके। इसके अलावा कारीगरो और शिल्पकारो के हुनर को तराशा जाएगा। उन्हे मार्केटिंग की कला सिखाई जाएगी। नगर निगम भिलाई के सभागार में शहरी आजीविका मि शन की बैठक हुई जिसमे रायपुर से आई राज्य स्तरीय शहरी आजीविका मिशन टीम ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया। स्टेट मैनेजर प्रशांत तंबोली
उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील अग्रहरि ने पूर्व में चल रहे प्रधानमंत्री स्व निधि योजना प्रधापमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। उन्होने कहा कि स्व निधि योजना के तहत छोटे व्यापारी जो चाय गुपचुप इटली डोसा का ठेला लगाते है। इसके अलावा होई भी छोटे व्यापार करते है। उन्हे अपने व्यापार को बढ़ाने शासन की गारंटी पर आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक को आधार मानकर 50 हजार रुपए लोन दिया जाएगा।