नेवई थाना के अंतर्गत पिता और बेटा के खिलाफ बेजुबान पशु मारने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनो से कुत्ते के बच्चे के साथ जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामले में नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उस आधार पर पुलिस नें बेजुबान पशु पर मारने पर अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रिसाली में एक युवक नें कुत्ते के बच्चे को बेरहमी से पीटा । उस बीडियो का वायरल हो गया 22 जून को सबेरे करीब साढे पांच बजे के आस की यह दुर्घटना सीसी टीवी फुटेज में देखा गया। युवक कुत्ते के बच्चे का गले को पकड कर ले जा रहे थे। आरोपी की पहचान आंकाश चौधरी और उसके पिता चिरंजीवी चौधरी के रुप में हुई है।