दुर्ग नगर निगम द्वारा कातुलबोड़ एवं मार्केट स्थान दुकानो के बाहर लगाए गए साइन बोर्ड एवं दुकानो के बाहर लगे रोड़ पर रखे गए साइन बोर्ड को हटाया गया की समस्या को देखते हुए नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर कार्रवाई किया जा रहे है। यह अभियान शुक्रवार शाम के समय लगभग साढे 6 बजे से चालू किया गया। यह कार्यवाई रात 8 बजे तक चलते रहे। इसके अलावा अवैध रुप सें लगाए गए अतिक्रमणकारियो द्वारा जगह जगह किए गए अतिक्रमण को भी हटाए जाने की सावधानी दिया गया है। कातुलबोड़ में कार्यावाई का नेतृत्व कर रहे सार्वजनिक एजेंसी का अधिकारी भूपेन्द्र शुभम गोइर ने बताया कि शहर के साफ सफाई इसके अत्यधिक अन्य अतिक्रमण उल्लंघन हटाये गये थे। इसके तहत दुकानो के बाहर नालियो पर बनाए गए स्लैब दुकान के बाहर रखे गए आकाशीय बिजली साइन बोर्ड तथा अन्य अवैध रूप हटाए जा रहे है।