Tue. Feb 4th, 2025

भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान भिलाई आईआईटी हमेशा नए नए शोध और आविष्कार को लेकर बात में रहता है। लेकिन इस बार यह कुत्तो को लेकर बात चीत में आई है। दरअसल आईआईटी कैंनस में देशी नस्ल के आवारा कुत्ते घूमते रहते है। इनकी संख्या लगातार बढ़ रहे है। इसी को लेकर आईआईटी प्रबंधक ने भिलाई निगम से आग्रह किया था कि इनकी नसबंदी करके इन्हे यही वापस छोड दिया जाए। इसके बाद निगम की टीम आई और कैंपस सें घूम रहे नौ कुत्तो को पकडकर अपने साथ ले गया। नसबंदी के बाद इनमे से 8 कुत्ते का टीम छोड तो दिया लेकिन इनमे से 4 कुत्ते मर गए जबकि 9 मे से एक कुत्ता कहा गया इसका कोई जानकारी नही है। आईआईटी प्रबंधक ने उस कुत्ते के बारे में पूछा तो निगम इसका कोई जवाब नही दे पाया।

Spread the love

Leave a Reply