बेतिया/नरकटियागंज: भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की उच्चत्तर शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक के पत्रांक एनटीए/यूजीसी- एनई0टी/2024 दिनांक 14 जुन 2024 के माध्यम से सूचित किया है कि उपर्युक्त एजेंसी अयोजित एनईटी- यूजीसी जांच परीक्षा 18 जुन 2024 प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक संचालित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय बेतिया में नोट्रेडम पब्लिक स्कूल एवं अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज स्थित एचएसडीएवी पब्लिक स्कूल में केंद्र बनाया गया है। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए दीपक कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी जिला कल्याण कार्यालय तथा प्रभात कुमार श्रीवास्तव एसआई पुलिस लाइन को नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, एवं शील भूषण प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी नरकटियागंज, तथा कांग्रेस राउत एसआई शिकारपुर थाना नरकटियागंज को एचएसडीएवी पब्लिक स्कूल के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी तैनात किया है। इसके अतिरिक्त राजीव कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बेतिया, एएसआई रोहित कुमार पुलिस लाइन को नोट्रेडम पब्लिक स्कूल और अवनीश कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नरकटियागंज, एसआई सुजीत दास शिकारपुर थाना को एचएसडीएवी पब्लिक स्कूल के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कार्यपालक अभियंता एनबीपीडीसीएल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेतिया को परीक्षा अवधि में केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश है।