भिलाई बीएसपी पीपीसी विभाग द्वारा कर्मिको में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए संयंत्र भवन में संचार मंच का आयोजन किया गया। मुख्य कहाप्रबंधक तुषार कांत की अध्यक्षता में आयोजन यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन निष्पादन गत माह के वर्तमान उत्पादन योजना कार्यशील काम शत प्रतिशत हिन्दी मे ही सम्पदित करना जैसे विषयो पर केन्द्रित था। उन्होने कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है। यह समझने या बोलने लिखने में सहज एव सरल है।