Wed. Feb 5th, 2025
जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष और पूर्व नगर पार्षद का गम्भीर आरोप
नरकटियागंज : पश्चिम चम्पारण जिला का बहुचर्चित नरकटियागंज नगर परिषद, इन दिनों फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। मामला विभिन्न वार्डो में विकास योजनाओं में प्राक्कलन को दरकिनार कर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य सक्षम की मिलीभगत से करोड़ो का लूट का बताया गया है। उपर्युक्त मामला को जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष/पूर्व नगर पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने उछाला है। उल्लेखनीय है कि  नगर परिषद नरकटियागंज, श्रीवास्तव कॉलोनी वार्ड 01 में सुनील वर्मा एवं नवीन वर्मा के घर के पास बने पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण व कई अन्य वार्ड में प्राक्कलन को दरकिनार कर काम कराया जा रहा है और कुछ काम कराया जा चुका है। जिसमें व्यापक पैमाने पर भयंकर लूट खसोट किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। जिससे योजना का बंटाधार तो हो रहा है, युवा व जन सामान्य का भविष्य बरबाद हो रहा है। वार्ड संख्या 01 में उपर्युक्त सड़क निर्माण कार्य फरवरी 2024 में प्रारम्भ किया गया। पूर्व नगर पार्षद और पूर्व जदयू अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि बिना एग्रीमेंट व कार्यादेश के विकास कार्य जैसे तैसे प्रारम्भ  कर दिया गया। उपर्युक्त कार्य स्थलों पर विभाग प्रदत्त कार्य एजेंसी ने कार्य स्थल पर कोई बोर्ड तक नहीं लगाया। नगर परिषद कार्यालय में शिकायत सक्षम पदाधिकारी से करने पर स्पष्ट रुप से ये कहा गया कि हमारे विभाग से वहाँ कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। उपर्युक्त स्थल का जीपीएस कैमरा से लिया, फोटोग्राफ पूर्व पार्षद ने साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत किया है। जिसमें तिथि, दिवस एवं समय अंकित है। पदाधिकारियों की जांच में उपर्युक्त फ़ोटो सहायक सिद्ध होगा। उपर्युक्त सड़क निर्माण कार्य में नाली के बेड में 4″ चार ईंच ढ़लाई की जगह एक ईंच तो कहीं उससे कम भी ढलाई कर प्राक्कलन के विपरीत नाला निर्माण में  3″ तीन ईंच की लूट की गई है।उपर्युक्त सड़क निर्माण कार्य में दोनों तरफ सर्पोट दिवाल में भी बेड़ के नीचे ढ़लाई नहीं की गई है। पुरानी दीवाल के मिट्टी के उपर ही चुनाई (जोड़ाई) कर दी गई है। उसमें चीचे की ईंट, सीमेंट व बालू की राशि डकार ली गई है। नगर में सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी भराई के साथ बिना (रोलर) कॉम्पैक्ट, बगैर दबाये, ठोस  किये तुरंत ही 6 ईंच की जगह तीन ईंच अर्थात् पट्ट ईंट का पाटन सर्पोट दिवाल पर चढ़ाकर कर दिया जा रहा है। उसमें तीन ईंच सोलिंग लूट खसोट बेहिचक कर लिया जा रहा है। नगर परिषद में विकास के नाम पर किए जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता और उच्च श्रृंखलता गम्भभीर जांच का मामला है। इससे सरकार और प्रशासन की छवि पर व्यापक असर पड़ता है।       वार्ड संख्या 01 में सड़क निर्माण कार्य में तीन ईंच ईंट बिछाने के एक दिन बाद ही सर्पोट दिवाल पर पाटन से बचें स्थान पर 6 ईंच का साईड पटरा लगाकर आसानी से चोरी छुपाते हुए, दिवाल पर 6 ईंच तथा पाटन सड़क पर तीन ईंच रोड़ ढलाई कर व्यापक पैमाने पर लूट मचाया गया है। नरकटियागंज जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव सड़क निर्माण उपरांत भुगतान प्रक्रिया में कोई शिकायत नहीं मिलने एवं मामला को ठंढ़ा होते देख विभागीय पदाधिकारी कार्य सम्पादन के एक महीना बाद अवैध रुप से एग्रीमेंट व कार्यादेश निर्गत कर भुगतान कर लाखों रुपए का बंदर बांट करने का आरोप लगाते हुए मुख्य मंत्री बिहार को आवेदन प्रेषित किया है। नगर परिषद का उपर्युक्त कार्य अतिसंवेदनशील वित्तीय अनियमितता है।
उसी प्रकार वार्ड संख्या 08 में पोस्ट ऑफिस चाहरदिवारी के पूरब सटे पीसीसी सड़क से पश्चिम पुराने नाली की मरम्मती कर स्लैब ढाल कर नई नाली एवं स्लैब निर्माण प्रदर्शित कर भुगतान में लाखों रुपए की राशि का बंदर बांट कर लिया गया। संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि इस सम्बंध में दैनिक समाचार पत्रों एवं सोसल मीडिया खबरे प्रकाशित हुई। इस प्रकार कई और वार्डो में कार्य को अंजाम दिया गया। संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर नगर परिषद के लगभग सभी वार्ड में कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य का एक गिरोह बनाकर सभी वार्डो में करोड़ो रुपए के वारा न्यारा का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि नगर परिषद नरकटियागंज में विगत लगभग दो वर्षों से करोड़ो की राशि की लूट होती रही है। मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र की प्रतिलिपि प्रधान सचिव, समान्य प्रशासन बिहार सरकार, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं अवास विभाग बिहार सरकार,जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, पुलिस अधीक्षक  बेतिया, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल नरकटियागंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नरकटियागंज एवं थानाध्यक्ष शिकारपुर थाना को प्रेषित किया है। इतना ही नहीं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय नरकटियागंज में शिकायत संख्या501110111062405902 दिनांक 11 जून 2024 को पंजीकृत किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply