महादलित छात्रा पूनम की हत्या क्यों, नीतीश सरकार को जबाब दे : भाकपा माले
आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा (मुजफ्फरपुर) की छात्रा पूनम के हत्यारों की गिरफ्तारी क्यों नहीं : विधायक
पूनम के परिवार को न्याय मिले इसके लिए भाकपा माले का 13 जून 2024 को मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना
मृतका पूनम के माता – पिता से मिले भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, न्याय की लड़ाई में साथ का विश्वास
बेतिया : आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा ( मुजफ्फरपुर) में छात्रा पूनम की हत्या 13 मई 2024 को हुई। भाकपा माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृतका पूनम के गाँव सेवरही वरवा, पंचायत- गुदगुदी, प्रखण्ड – रामनगर जिला पश्चिम चम्पारण जाकर जांच पड़ताल किया और पीड़ित परिवार से मिल न्याय की लड़ाई में साथ देने का विश्वास दिलाया। भाकपा माले विधायक ने कहा कि आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा ( मुजफ्फरपुर) की छात्रा पूनम के हत्यारे को खोजने और उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाने के बदले विद्यालय के शिक्षकों और पुलिस प्रशासन पूरे मामले को लीपापोती करने में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि पूनम के माता- पिता की अनुपस्थिति में छात्रवास के कर्मचारियों – कल्याण पदाधिकारी और पुलिस के मिलीभगत से पोस्टमार्टम कराना एक साजिश की ओर संकेतकर रहा है। इतना ही नहीं अखबारों में यह फर्जी खबर छपवाया गया है कि (मैभा) सौतेली मां की प्रताड़ना के कारण पूनम ने आत्महत्या कर लिया है, जबकि भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृतका के घर सेवरही वरवा, पंचायत गुदगुदी, प्रखण्ड – रामनगर, जिला पश्चिम चम्पारण जाकर जांच पड़ताल किया तो पता चला कि मृतका पूनम के पिता ने दूसरा विवाह नहीं किया है।नम की मां है।और जिंदा है। प्रताड़ित करने का सवाल ही गलत है।
नीतीश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि प्रशासन के मिलीभगत से एक फर्जी सुसाइड नोट भी अखबारों में छपवाया गया है, ताकि असली हत्यारे को बचाव किया जा सकें। नीतीश सरकार में लडकिया सुरक्षित नहीं है, विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महादलित छात्रा पूनम की हत्या क्यों? नीतीश सरकार को जबाब देना चाहिए ॽ भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूनम के परिवार को न्याय मिले इसके लिए भाकपा माले मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी के समक्ष 13 जून 2024 को धरना देगा। उपर्युक्त जानकारी सुनील यादव भाकपा माले प्रवक्ता ने मीडिया को दी।