सेक्टर सात निवासी बीएसपी कर्मी नें बाथरुम के अन्दर में फांसी लगा लिया और उसके घर वाले लोग बातरुम के दरबाजा घटघटाया तो नही खोला तो दरवाजा को तोडा तो देखा कि रस्सी से लटके हुए थे। और उन्हे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया जहां के डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर सात के रहने वाले टोमन देशमुख उम्र लगभग 55 साल बीते सोमवार के सबेरे बातरुम में कपडे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।