Sat. Sep 13th, 2025

शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर पति ने पत्नी और सास के पिटाई कर दी यह मामले में बीच बचाने आए ससुर पर भी चाकू से  हमला कर दिया घटना के बाद आरोपी यह से भाग गया वहीं इस घटना में ससुर की हालत गंभीर बने हुए है। पीडित पक्ष में मामले की शिकायत खुर्सीपार थाने के अन्तरगर्त दर्ज कराई है। न्यू खुर्सीपार रहने वाली अंजू यादव नें पुलिस को बताया कि 7 साल पहले सेलूद रहनेवाले वीरेंन्द्र से उसकी शादी हुई थी। वह लगातार दारु पीने के लिए पैसे को लेकर विवाद होता था। इसलिए वह बच्चो के साथ न्यू खुर्सीपार अपने मायके में रहने लगी और वीरेंन्द भी मैयके में आ गया। और सबेरे के समय दारु पीने के लिए पैसे मांगें तो एक दुसरे पर विवाद हुआ ।

 

Spread the love

Leave a Reply