शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर पति ने पत्नी और सास के पिटाई कर दी यह मामले में बीच बचाने आए ससुर पर भी चाकू से हमला कर दिया घटना के बाद आरोपी यह से भाग गया वहीं इस घटना में ससुर की हालत गंभीर बने हुए है। पीडित पक्ष में मामले की शिकायत खुर्सीपार थाने के अन्तरगर्त दर्ज कराई है। न्यू खुर्सीपार रहने वाली अंजू यादव नें पुलिस को बताया कि 7 साल पहले सेलूद रहनेवाले वीरेंन्द्र से उसकी शादी हुई थी। वह लगातार दारु पीने के लिए पैसे को लेकर विवाद होता था। इसलिए वह बच्चो के साथ न्यू खुर्सीपार अपने मायके में रहने लगी और वीरेंन्द भी मैयके में आ गया। और सबेरे के समय दारु पीने के लिए पैसे मांगें तो एक दुसरे पर विवाद हुआ ।