Wed. Feb 5th, 2025

मोकामा स्थित राष्ट्रीय वस्त्र निगम का उपक्रम बिहार का ओपरेटिव विभर्स स्पेनिंग मिल्स ( सूता मिल) नयी औधौगिक नीति, अविवेकपूर्ण प्रबंधन के कारण बर्षो से बन्द

APNI BAT

पटना। मोकामा स्थित राष्ट्रीय वस्त्र निगम का उपक्रम बिहार काओपरेटिव विभर्स स्पेनिंग मिल्स ( सूता मिल) नयी औधौगिक नीति, अविवेकपूर्ण प्रबंधन के कारण बर्षो से बन्द पडा है। निगम का सैकड़ों एकड जमीन और सम्पत्ति बेकार पडा है।

स्वैच्छिक संगठन *स्वावलम्बन* ने गिरिराज सिंह, केन्द्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार को ईमेल भेजकर मोकामा सूता मिल को पुनर्जीवित करने की मांग की है।

यह भी अनुरोध किया है कि उक्त स्थान का सर्वेक्षण कराकर अपने मंत्रालय के नयी व्यवस्था के अन्तर्गत योजना बना कर पुनर्जीवित करने की कृपा करें ताकि भावी पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही इसके साथ आपका कीर्तिमान बना रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply