प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, गर्दन काट काली मंदिर में बलि चढ़ाया, दो गिरफ्तार
अनमोल कुमार की रपट
कैमूर। बिहार के कैमूर से सनसनीखेज खबर है, जिसमें काली मंदिर में एक युवक की बलि चढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात एक युवक की मां काली मन्दिर में बलि चढ़ा दी गई है। घटना बेलाव थाना क्षेत्र के बेलान्व गांव के पूरब मां काली मंदिर की है। मृत युवक बेलाव गांव से सटे सोनरा गांव के सूचित राम का लगभग 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुटी है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर बेलाव थाने की पुलिस पहुंची। मामला गंभीरता को देख सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार कुमार पहुंचे। घटना की जानकारी परिजनों से ली गई, शव को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए लेना चाहा, लेकिन परिजन और लोग शव को उठने नहीं दे रहे। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने हत्यारो की गिरफ्तारी और फांसी की सजा मांग करते रहे। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे बेलाव गांव के लोगो से मिली है। गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग की चर्चा बताई जा रही है। लड़की ने लड़के से महाराष्ट्र में विवाह रचाया। कुछ दिन पहले लड़का आया, शुक्रवार को बेलाव सब्जी लाने गया, फिर घर नहीं लौटा, शनिवार को उसकी हत्या की जानकारी मिली है। गांव के लड़की के परिजनों ने ही चाकू से गला रेत कर हत्या किया है। हत्या की घटना की सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता और कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंचे। इस मामला में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है। दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है, हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में शीघ्र होंगे।6⁶⁶⁶⁶