Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला स्थित बेतिया-लौरिया मार्ग में बेतिया से घर लौटने के क्रम में शनिचरी थाना क्षेत्र के नया बस्ती  के समीप मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर एक बाइक की नीलगाय से टक्कर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सा के क्रम समाचार पत्र प्रतिनिधि के पत्नी की मौत हो गई। मृतका शनिचरी थाना क्षेत्र के सेंहुड़वा गांव निवासी रत्नेश पांडेय की 35 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी बताई गई है।मिली जानकारी के अनुसार रत्नेश पांडेय व उनकी  पत्नी रिंकी कुमारी बेतिया से वापस अपने घर सेंहुड़वा जाने के क्रम में शनिचरी- सेंहुड़वा मुख्य सड़क में नया बस्ती गांव के समीप अचानक निलगाय से टकरा गए। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दंपति  गंभीर रुप से घायल हो गए। रत्नेश पांडेय के सिर व कमर चोट बताई गई है। वह अभी वह खतरा से बाहर बताए गए हैं।  इस घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।‌ मृतका एक पुत्र व एक पुत्री की मां बताई गई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply