Fri. Mar 14th, 2025
धनेश्वर कुमार
बेतिया: नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड. कंपनी के कृषि पदाधिकारी रंजीत सिंह व पुष्पराज ने कोहरगड्डी में किसान गोष्ठी आयोजित किया। जिसमें गांव के किसानों को जैविक खाद के प्रति जागरुक करते हुए किसानो को जैविक खाद प्रयोग करने का परामर्श दिया। जिससे मिट्टी की उर्वरता शक्ति बनी रहेगी। फसल का उत्पादन बढ़ेगा, फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि लगातार 27 वर्षो से नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड का जैविक खाद, किसान शक्ति, वि ज़ाइम जी, वजरा, विजेता, वी प्रोम्  वी गोल्ड खज़ाना उर्वरक का उपयोग करने से बहुत से किसानों को अच्छी फसल की पैदावार मिला है। जिससे किसान भाइयो को अधिक लाभ हुआ है। जैविक खेती से किसानों को फसल में कोई नुकसान नहीं होता, 2 गुना लाभ होता है। ब्रांच मैनेजर रंजीत सिंह ने बताया कि किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरुक होना चाहिए। जिससे अधिक पैदावार मिल सके। इसके साथ पदाधिकारियों ने परामर्श दिया कि यदि उन्नत बीज का चयन करेंगे तो किसानों की अच्छी फसल और अच्छे पैदावार मिलेंगे।मार्केट में आपके फसलों का अच्छा मूल्य मिलेगा। जिससे किसानों को काफी लाभ होगा। मीटिंग की अध्यक्षता कोहरगड्डी के ही राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर गांव के किसान  जायनारयण राय, रामेश्वर राय, नगीना राय, सुरेंदर राय, प्रेम नारायण राय, धर्मेंद्र महतो, विकास महतो, ब्रजेश राय, नरेंदर खतईत  व कई किसान शामिल रहे ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply