Wed. Feb 5th, 2025
उज्ज्वल पुस्तक खरीदने मोतिहारी जाने के क्रम में ट्रेन से गिरा मौत
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत  नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के मझौलिया रेलवे स्टेशन के पास 5706 डाउन हमसफर एक्सप्रेस से गिर कर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक दसवीं कक्षा का छात्र बताया गया है। वह पुस्तक खरीदने मोतिहारी जाने के क्रम में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत तत्क्षण हो गई। हमसफर एक्सप्रेस आनंद बिहार टर्मिनल से चलकर कटिहार जाती है। सूत्र बताते हैं कि उसमें युवक नरकटियागंज में सवार हुआ। मोतिहारी जाने के क्रम में दरवाजा पर बैठकर मोबाइल चलाने के क्रम में अचानक से संतुलन बिगड़ गया और मझौलिया स्टेशन के पास गिर गया। उसके दो साथी को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने परिजनों एवं आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक  शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनियारी कुकरा गांव निवासी मुन्ना साह का 19 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार बताया गया है। बताया जाता है की उज्जवल कुमार दो में सबसे बड़ा है। उज्ज्वल 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत बताया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply