Fri. Mar 14th, 2025

शहरो में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के निर्माण में तेजी से लाने के निर्देश दिए है। इसे लेंकर दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने पिछले दिनो समीक्षा की डाटा सेंटर में हुए बैठक में आवासो का कार्य तत्कार पूरा कराना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए गए। उन्होने बैंठक में अधिकारियो को निर्देशित किया है। कि करीब 108 आवासो का निर्माण गणपति विहार बोरसी में किया जा रहा है। इन आवासो का निर्माण 15 मई तक हर हाल में पूरा किया जाए। इसी प्रकार 116 आवासो का निर्माण पोटिया कला में किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply