पदनाभपुर थाना के अंतर्गत सुराना काँलेज मतदान केन्द्र से मतदान कर घर लौट रहे बुजुर्ग आदमी के सडक हादसे में मृत्यु होई मृतक पदनाभपुर के रहने वाले रामस्वरुप ठाकुर उम्र लगभग 85 साल का बताया गया है। घटना के बाद बाइक चलाने वाले भाग गया । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गंभीर रुप से घायल वृद्धि को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था यहां इलाज के दौरान उसके मृत्यु हो गई और बौइक चलाने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। पदानाभपुर पुलिस के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति सुराना काँलेज से मतदान केन्द्र से मतदान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।