Fri. Mar 14th, 2025

पदनाभपुर थाना के अंतर्गत सुराना काँलेज मतदान केन्द्र से मतदान कर घर लौट रहे बुजुर्ग आदमी के सडक हादसे में मृत्यु होई मृतक पदनाभपुर के रहने वाले रामस्वरुप ठाकुर उम्र लगभग 85 साल का बताया गया है। घटना के बाद बाइक चलाने वाले भाग गया । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गंभीर रुप से घायल वृद्धि को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था यहां इलाज के दौरान उसके मृत्यु हो गई और बौइक चलाने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। पदानाभपुर पुलिस के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति सुराना काँलेज से मतदान केन्द्र से मतदान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply