Tue. Jul 1st, 2025

बीते दिनो हेमचंद विश्वविद्यालय के टैगोर हाँ ल  में नसीम बानो सहायक प्राध्यापक शिक्षा छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई का पीएचडी मौखिक परीक्षा वायवा संपन्न हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति ड़ाँ अरुणा पल्टा एवं समस्त सम्मानित अधिकारी शोध निर्देशक ड़ाँ सुमिता सिंह सह शोध निर्देशक डाँ अनीता श्रीवास्तव बाहा्र परिक्षक के रुप में नागपुर के प्रोफेर डाँ देशपोडे मौजूद थे। उनके शोध का विषय उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय के विद्याार्थियो की अधिगम शैली एवं शैशिक चिंता का शैशिक शिथिलता पर प्रभाव का अध्ययन था। इस उपलब्धि के लिए अपने पति मोहम्मद, यासीन, पुत्री रिफत यासीन, पुत्र मोहम्मद अनस यासीन एवं शोध केन्द्र कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्याालय परिवार के सभी सदस्यों को ह्रदय से धन्यवाद दिया है।

Spread the love

Leave a Reply